
दैनिक किरनः यूपी में शराब के दामों में इजाफा किया गया है। नई आबकारी नीति के तहत देशी शराब की 200ml की बोतल पर 5 रुपए बढ़ाया गया है। ये दाम अप्रैल से लागू होंगे। हालांकि आबकारी विभाग ने देसी शराब बनाने वाली डिस्टलरी, थोक कारोबारी और फुटकर कारोबारियों का मार्जिन भी बढ़ाया है। फुटकर दुकानों का कोटा 10 फीसद बढ़ाया गया है। कैबिनेट ने 60 हजार करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।


