
दैनिक किरनः यूपी में एक और सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई है। मामला गोंडा ज़िले का है। ‘सास-दामाद’ ने अयोध्या के किसी मंदिर में शादी कर ली है और बेंगलुरु चले गए हैं। दरअसल, ‘सास और दामाद’ के बीच मोबाइल पर घंटों बातचीत होने लगी थी जिसके बाद लड़की के घरवालों ने उसकी शादी तोड़ दी थी।