
दैनिक किरनः 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। शासन के निर्देश बावजूद गलती की गई है। गोरखपुर में प्रतिबंधित (डिबार) शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। जानकारी सामने आने के बाद विभाग ने आनन-फानन में शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी से हटाया। जिला निरीक्षक कार्यालय ने अब दोबारा जांच शुरू कर दी है।