
संवाददाता दैनिक किरनः महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जिले में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि बदल दी गई है। 24 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब 9 मार्च 2025 को कराई जाएंगी।
यह निर्णय परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधा और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में शिक्षा निदेशक एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति ने इस बदलाव की पुष्टि की है।
हालांकि, यह बदलाव केवल प्रयागराज जिले के लिए किया गया है। उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक होंगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी— पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक।
इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 54 लाख से अधिक छात्र शामिल होने वाले हैं।