
दैनिक किरनः यूपी सरकार जल्द ही प्रदेश की छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना ला रही है। इसके तहत स्नातक प्रथम वर्ष में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को स्कूटी दिया जाएगा। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग अब नियमावली तैयार कर रहा है। बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश के बजट में छात्राओं को स्कूटी देने की योजना की घोषणा की थी। इस योजना पर सरकार 400 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है।