
दैनिक किरनः दरभंगा (बिहार) में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान भोपुरा गांव निवासी रफीक उर्फ राजा के रूप में हुई है। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गई। इस मामले में सिमरी थाने में केस दर्ज किया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


