
दैनिक किरनः प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी बार-बार मंचों से यह घोषणा करते हैं कि “माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा”, लेकिन मेरे पति के हत्यारों को तो उनकी सरकार ने बरी कर दिया।
विजमा यादव ने भावुक होते हुए कहा–

“मेरे पति जवाहर पंडित की 1996 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय वे झूसी सीट से सपा विधायक थे। उस घटना ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी। मुझे न्याय की उम्मीद सरकार से नहीं, बल्कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से मिली। लेकिन आज भी मेरा सवाल है कि मुख्यमंत्री जी मेरे सिंदूर के हत्यारों को कब मिट्टी में मिलाएंगे?”उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ उनका निजी दर्द नहीं है, बल्कि प्रदेश में कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें अपने प्रियजनों की हत्या के बाद न्याय की आस में सालों तक इंतजार करना पड़ा है। सरकार यदि सचमुच अपराध और माफियागीरी खत्म करना चाहती है, तो उसे “चुनिंदा कार्रवाई” नहीं करनी चाहिए, बल्कि हर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की गारंटी देनी चाहिए।


