
दैनिक किरनः महराजगंज (UP) में एक महिला से PM आवास देने के बदले में फिजिकल रिलेशन बनाने की मांग की गई। पीड़िता का कहना है कि साल 2023 में PM आवास योजना में कुल 86 मकान आए थे। ग्राम प्रधान व उसके पति ने पैसे लेकर अपात्र लोगों को मकान दे दिया। शिकायत करने पर प्रधान पति ने कहा कि तुम मुझसे संबंध बना लो तुम्हें आवास फ्री में दिला दूंगा। इस मामले में आरोपी प्रधान पति, ग्राम सचिव, प्रधान के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।


