
संवाददाता दैनिक किरनः लखीमपुर खीरी में BJP विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग की जांच करने पहुंचे CO सिटी रमेश तिवारी पर उनके पिता पूर्व सांसद जुगल किशोर भड़क गए। उन्होंने कहा कि मेरी औकात जान लो। एक घंटे में IG-DIG हटवाए हैं। मैं मुख्यमंत्री जी के सामने बात रखता हूं। आप लोग यहां रहने लायक नहीं हैं। ना आप हैं, ना आपका इंस्पेक्टर और ना ही एसपी हैं। यहां कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।


