
दैनिक किरनः मेरठ में एक डिलीवरी बॉय, श्रृंग यादव, पिस्टल लेकर SSP ऑफिस पहुंचा और अधिकारियों को सौंप दी। युवक ने बताया कि उसे यह पिस्टल सड़क पर मिली थी। पहले उसे लगा कि यह एक टॉय गन है, लेकिन घर जाकर जांच की तो पता चला कि यह असली पिस्टल है। बाद में अखबार में खबर पढ़ी कि एक सिपाही की पिस्टल गुम हो गई थी, जिसके बाद उसने इसे पुलिस को सौंपने का फैसला किया।
दरअसल, 30 जनवरी को ड्यूटी से लौटते समय सिपाही नीरज की पिस्टल गुम हो गई थी, जिसके चलते उसे सस्पेंड कर दिया गया था।


