
संवाददाता दैनिक किरनः लखनऊ सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा- मिल्कीपुर में गुजरात वाले से बचकर रहना चाहिए। अयोध्या में किसानों की जमीन छीनी जा रही है। जहां आश्रम बनने चाहिए, वहां होटल बन रहे हैं। भगवान राम इन लोगों को छोड़ेंगे नहीं। दरअसल, मिल्कीपुर से BJP प्रत्याशी चंद्रभानु कपड़े और पेपर के कारोबारी हैं। वो गुजरात से कपड़ा मंगवाते हैं। उनकी गुजरात के BJP नेताओं के बीच भी अच्छी पैठ है।


