
दैनिक किरनः लखनऊ में साइबर अपराधियों ने एक महिला को 22 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके 78.50 लाख रुपए ठग लिए। अपराधियों ने फोन करके खुद को CBI अधिकारी बताया और महिला पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने की बात कही। इसके बाद अपराधियों ने महिला को डरा धमका कर 7 बार में अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित महिला इंदिरा नगर इलाके के लक्ष्मणपुरी की निवासी है। ठगी के बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की है।


