
दैनिक किरनः महाकुंभ से तरह-तरह के साधु-संतों के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इस बीच महाकुंभ से सबसे खूबसूरत कथित साध्वी के रूप में हर्षा रिछारिया काफी वायरल हुईं। अब महाकुंभ से एक और सुंदरी के वीडियोज सामने आए हैं, जिसे देखकर लोग उसकी तुलना मोनालिसा से कर रहे हैं। ये लड़की MP के इंदौर की रहने वाली है, जो महाकुंभ में माला बेच रही है।



