
संवाददाता दैनिक किरनः महाकुंभ में मंगलवार रात को मची भगदड़ के बाद बुधवार सुबह भी एक और भगदड़ मची, लेकिन इसकी खबर देर रात सामने आई। ओल्ड GT रोड की तरफ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में आ रहे थे। इसी दौरान मुक्ति मार्ग पर एक महामंडलेश्वर की गाड़ी ने 5 लोगों को कुचल दिया, जिससे भगदड़ जैसा माहौल बन गया। मृतकों में 1 बच्ची भी शामिल है। वहीं संगम नोज पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है।