
दैनिक किरनः माघ पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इसी दौरान अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ के लिए करोड़ों रुपये का बजट निर्धारित किया गया था, लेकिन वहां केवल अव्यवस्था और अव्यवस्थित प्रबंधन देखने को मिला। सरकार ने भगदड़ में 30 लोगों की मौत होने की बात स्वीकार की है, लेकिन सांसद का दावा है कि वास्तविक संख्या हजारों में हो सकती है, जिसे सरकार छिपा रही है।


