
संवाददाता दैनिक किरनः महाकुंभ में ड्यूटी के लिए आए सोनभद्र में तैनात सिपाही अनूप कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गंगापार के सराय इनायत थाना क्षेत्र के बीकापुर स्थित जीटी रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अनूप को तत्काल बीकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई।
30 वर्षीय अनूप कुमार सिंह की ड्यूटी महाकुंभ मेले में लगाई गई थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद वह बाइक से अपने घर, सराय रंगरूपपुर थाना सराय इनायत लौट रहे थे। रास्ते में बीकापुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही सराय इनायत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
अनूप सिंह सोनभद्र में तैनात थे और परिवार में वह दो भाइयों में सबसे बड़े थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।


