
दैनिक किरनः महाकुंभ में महाजाम को लेकर UP के कई जिलों में स्कूल 14 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। लगातार उमड़ती भीड़ के चलते प्रयागराज, मिर्जापुर, बनारस और अयोध्या में 12वीं तक के सभी स्कूलों को आज से 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। अयोध्या, काशी और विंध्याचल तीनों ही जगह भीड़ और वाहनों से सड़कें-गलियां ठसाठस हैं। हालात ये हैं कि बिहार-मध्य प्रदेश से UP जाने वाले राजमार्गों पर भी महाजाम है।


