
दैनिक किरनः CM योगी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ और जाम पर ADG प्रयागराज और ADG ट्रैफिक को फटकार लगाई है। CM ने ADG भानु भास्कर से कहा कि मेले की सारी व्यवस्थाएं आप संभाल रहे थे। जैसे ही भगदड़ हुई आपने दूसरे अफसरों को आगे कर दिया। वहीं, ADG ट्रैफिक के. सत्यनारायण से कहा कि आपको अंदेशा नहीं था कि महाकुंभ में शनिवार-रविवार को ज्यादा भीड़ होगी। आपके काम का रवैया तो निलंबित करने जैसा है।


