
संवाददाता दैनिक किरनः AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल महाकुंभ जाएंगे। उन्होंने कहा- महाकुंभ में इतने लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं महाकुंभ जाऊंगा। BJP हर चीज में राजनीति करती है। मैं इस मामले में राजनीति नहीं चाहता। महाकुंभ में VIP पर ज्यादा ध्यान था। मैं लोगों के लिए काम करता हूं। शीशमहल को जनता के लिए खोल दिया जाए। मुझे काम करने दीजिए यही आता है।