संवाददाता दैनिक किरनः महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर यूपी के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए एक साल से तैयारी चल रही है। मेला क्षेत्रफल पिछली बार की तुलना में इस बार दोगुना कर दिया गया है। सीवर, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। टेंट सिटी बसाई गई है। परिवहन विभाग ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 7000 नई बसों की व्यवस्था की है।
