
संवाददाता दैनिक किरनः महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बन रहे खाने में मिट्टी डालने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। गुरुवार को इसका वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पुलिसकर्मी खाने में मिट्टी डालते नजर आ रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत अन्य लोग यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया तो पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आए और आरोपी सोरांव थाना प्रभारी बृजेश तिवारी को निलंबित कर दिया।