संवाददाता दैनिक किरन: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने घोषणा की कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वे उद्धव ठाकरे की शिवसेना के लिए प्रचार करेंगी। ममता बनर्जी ने साथ ही केंद्र की NDA सरकार को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस सरकार की स्थिरता लंबे समय तक नहीं चलेगी। उन्होंने कहा, “खेला शुरू हो गया है और यह चलता रहेगा।”



