
संवाददाता दैनिक किरनः BJP नेता मनोज पासी की थाने में पुलिस द्वारा पिटाई पर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- प्रयागराज के झुंसी में UP की प्रभुत्ववादी पुलिस ने क्या केवल इसलिए एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा क्योंकि उसका नाम ‘मनोज पासी’ है। UP में पीडीए समाज का व्यक्ति हमेशा ही भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच का शिकार होगा, चाहे वह सत्ताधारी दल के साथ हो, तब भी। पीडीए की यही पुकार, अब नहीं सहेंगे अत्याचार !


