
दैनिक किरनः सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, महोली क्षेत्र के कार्यदेव मंदिर के पुजारी विकास राठौर ने पत्रकार की हत्या की सुपारी दी थी। सुपारी लेने वाले निर्मल और असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुजारी और पत्रकार में दोस्ती थी। पत्रकार ने एक दिन पुजारी को एक नाबालिग से संबंध बनाते देख लिया था। पुजारी को डर था की वो सबको बता देगा।