
संवाददाता दैनिक किरनः राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर CM योगी रामलला का अभिषेक करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया- 11 जनवरी को सुबह 10 बजे CM योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक करेंगे। दोपहर 2 बजे अंगद टीला पर CM का संबोधन होगा। यहां स्वाति मिश्र का गायन और रामलीला का मंचन भी होगा। इसके अलावा भोपाल के 100 नवयुवक अयोध्या नगर में वाद्ययंत्र से कीर्तन का आयोजन करेंगे।


