
दैनिक किरनः एक्टर सुनील शेट्टी ने आज संगम स्नान किया। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सुनील शेट्टी का स्वागत किया। सुनील शेट्टी ने कहा- ऐसे ही सोचा कि प्रयागराज चल कर महाकुंभ में शामिल हो सकें तो अच्छा रहेगा। जिसके लिए उन्होंने 5-6 दोस्तों से बात की। फिर मंत्री नंदी से बात हुई। उनके माध्यम से ऐसी व्यवस्था हुई कि सब कुछ आसानी से हो गया। एक कहावत है न कि गंगा नहा लिया, वाकई में आज मैंने यहां आकर यह अनुभूति की।