
दैनिक किरनः लखनऊ-बहराइच हाईवे पर करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डंपर में फंस गई। हादसे में तीन महिलाओं समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों ओर लंबा जाम लग गया। कार सवार दवा लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


