भारत बना रहा ‘गांडीव’, ये हैं खासियतें

दैनिक किरनः भारत अपनी सेना, नौसेना और वायुसेना की ताकत लगातार बढ़ा रहा है। इस कड़ी में DRDO Astra MK-III यानी ‘गांडीव’ नामक मिसाइल डेवलप कर रहा है, जिसकी रेंज 300KM है। 220KG की इस मिसाइल की रफ्तार मैक 4.5 यानी ध्वनि की गति से 4.5 गुना ज्यादा तेज है। ये हवा से हवा में मार करने वाली दुनिया की सबसे तेज मिसाइलों में से एक है। ये मिसाइल वायुसेना की ताकत बढ़ाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

back to top