
दैनिक किरनः अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में हरा दिया है। भारत ने 357 रन का टारगेट दिया था, लेकिन इंग्लैंड 214 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 3 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर ट्रॉफी जीत ली है। आज की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने धमाकेदार पारी खेलते हुए 112 रन बनाए। वहीं अर्शदीप, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट झटके।