भारत के इन प्रधानमंत्रियों ने कभी नहीं फहराया लाल किले पर तिरंगा-

संवाददाता दीनिक किरन: भारतीय इतिहास में 2 ऐसे प्रधानमंत्री हुए, जिन्हें लाल किले पर तिरंगा फहराने का सौभाग्य नहीं मिला। ये थे गुलजारीलाल नंदा और चंद्रशेखर। गुलजारीलाल नंदा, जवाहरलाल नेहरू और लालबहादुर शास्त्री के निधन के बाद 13-13 दिन के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने थे, जबकि चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक प्रधानमंत्री रहे। इस बीच स्वतंत्रता दिवस ही नहीं पड़ा। इसलिए उन्हें भी इसका मौका नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

back to top