संवाददाता दैनिक किरनः भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में बताया गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंकों में धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं। ऐसे लगभग सभी प्रकारों में 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बैंक में धोखाधड़ी के कुल 18,461 मामले सामने आए हैं। इसमें से 21,367 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि लगभग 67.1 प्रतिशत धोखाधड़ी के मामले निजी क्षेत्र के बैंकों में हैं।
