
दैनिक किरनः बिहार में फिर 80 हजार शिक्षकों की बहाली होगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने X पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘बिहार में फिर से 80 हजार शिक्षकों की होगी बहाली ! युवा मन लगाकर पढ़ें, बहाली NDA सरकार दे रही भरपूर ।’ उन्होंने यह भी बताया कि पिछली TRE-3 प्रक्रिया में खाली रह गए 21,397 पदों को भी इस बार TRE-4 में शामिल किया गया है। राज्य में 7 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की योजना है।


