संवाददाता दैनिक किरन: चारधाम यात्रा की शुरुआत में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही थी। स्थिति ऐसी थी कि सरकार को पंजीकरण पर रोक लगानी पड़ी। लेकिन बारिश और भूस्खलन के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में अब कमी आ गई है। राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ में प्रतिदिन आमतौर पर 15 हजार लोग यात्रा करते थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर मात्र 1500 रह गई है।
