दैनिक किरनः प्रयागराज महाकुंभ के प्रभाव से वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन लाखों भक्त श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आए, जिससे मंदिर परिसर और शहर के मार्गों पर जबरदस्त भीड़ देखी गई। स्थानीय प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।