संवाददाता दैनिक किरनः महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुई मौतों पर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि यदि धक्का देकर ही मोक्ष मिलता है, तो वह भी इसके लिए तैयार हैं—उन्हें भी धक्का देकर मोक्ष दिला दिया जाए। उन्होंने कहा कि भगदड़ में कुचलकर या दम घुटने से मरने वाले बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और अन्य श्रद्धालुओं की मृत्यु को मात्र “मोक्ष” कहकर टाल देना बहुत आसान है, लेकिन यह पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ अन्याय है।


