
संवाददाता दैनिक किरनः यूपी में HMPV वायरस को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया है। वाराणसी में लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निगरानी के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां डॉक्टरों की एक टीम कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेगी। दरअसल, बाबतपुर एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है। इसलिए खास सतर्कता बरती जा रही है।


