
दैनिक किरनः बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज क्षेत्र में एक बाघ ने युवक पर हमला कर उसकी जान ले ली। मुखिया गांव निवासी 21 वर्षीय संजीत आज सुबह अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में घास काटने गया था। इसी दौरान बाघ ने अचानक हमला कर उसे जबड़ों में दबोच लिया। बाघ के दांत संजीत के चेहरे, सीने और गर्दन में गहराई तक धंस गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ वहां से जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल संजीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


