
दैनिक किरनः अयोध्या में आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पहले तल पर बने रामदरबार और गर्भगृह के चारों कोनों में बने परकोटे के 7 अन्य मंदिरों में विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। अभिजीत मुहूर्त में यह अनुष्ठान अयोध्या और काशी से आए 101 वैदिक आचार्य संपन्न कराएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रीराम रामदरबार में विराजमान होंगे। इसके बाद लाखों भक्त राम मंदिर में रामलला के साथ ही श्रीराम के भी दर्शन कर सकेंगे।