
दैनिक किरनः प्रयागराज में कई मकान मालिकों को पीडब्ल्यूडी ने नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर कब्जा हटाने का निर्देश दिया है। लोक निर्माण विभाग खंड 4 के द्वारा झुंसी के पुरानी जीटी रोड के उत्तरी तट पर रहने वाले 60 से 70 घरों को नोटिस दिया है। नोटिस में बताया गया है कि जिस जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं वह PWD की जमीन है। नोटिस के बाद लोगों ने जिलाधिकारी, महापौर और विधायक से गुहार लगाई है।