
दैनिक किरनः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिज़ल्ट जारी कर दिया और अभ्यर्थी upsc.gov.in पर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है जबकि दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल हैं। कुल 1009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है जिनमें से 335 जनरल कैटेगरी के हैं।
