
दैनिक किरनः सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार हर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर 100 एकड़ में रोजगार जोन बनाएगी। यहां युवाओं को प्रशिक्षित कर उनकी रुचि के अनुरूप कार्य देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई है। SI की भर्ती निकल चुकी है। नई भर्ती के लिए भी विज्ञापन आने वाला है।


