
दैनिक किरनः झांसी (यूपी) में प्रेमी संग पकड़ी गई महिला के पति ने कहा है, “मेरी पत्नी कुछ भी कर सकती है… उसने धमकी दी-…’ देख रहे हो, आजकल पतियों के शव ड्रम में मिल रहे हैं।” शख्स ने पत्नी के साथ गैर मर्द होने के शक में पुलिस बुलाई थी जिसके बाद पुलिस महिला के पार्षद प्रेमी को पकड़कर थाने ले गई थी।