
संवाददाता दैनिक किरनः लखनऊ CBI कोर्ट ने संपत्ति के लिए मां-बाप सहित परिवार के 6 लोगों की हत्या करने वाले पति-पत्नी को फांसी की सजा सुनाई है। 30 दिन के भीतर आरोपी फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। बंथरा के गोदौली गांव में 30 अप्रैल 2020 को अजय सिंह ने पत्नी रूपा के साथ मिलकर माता-पिता, भाई-भाभी और उनके दो बच्चों की हत्या की थी। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि मृत्युदंड की सजा इलाहाबाद हाईकोर्ट की अनुमति के बाद ही दी जाएगी।


