
दैनिक किरनः पहलगाम की घटना को लेकर लखनऊ में कालिदास चौराहा, BJP ऑफिस, अखिलेश यादव के आवास के पास चौराहे पर पोस्टर लगे हैं। इसमें लिखा है- न बटेंगे, न कटेंगे, धर्म संसद है जरूरी… कोई धर्म पूछ कर न मारे गोली। रविवार 4 मई को लखनऊ में बड़ी धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद इस धर्म संसद को आयोजित कर रही है। इस धर्म संसद में देशभर से धर्मगुरुओं को बुलाया गया है।