
दैनिक किरनः SC के न्यायाधीश अपनी संपत्तियों का ब्यौरा सार्वजनिक करेंगे। SC में न्यायाधीशों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में तय हुआ कि जज अपनी संपत्ति की घोषणा CJI के सामने करेंगे। हालांकि इसे कोर्ट की वेबसाइट पर घोषित करने का फैसला स्वैच्छिक होगा। जजों ने संकल्प लिया कि न्यायाधीश जब भी पदभार ग्रहण करेंगे या कोई अहम जिम्मेदारी लेंगे तो उनको CJI के सामने अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिए।


