
दैनिक किरनः अमूल ने देश भर में दूध की कीमत में एक रुपए की कटौती की है। कंपनी ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है। बता दें, कंपनी लंबे समय से दूध के दामों में वृद्धि कर रही थी, लेकिन अब जाकर ग्राहकों को राहत मिली है। इससे दूसरी कंपनियों पर भी दूध के दाम घटाने का दबाव बनेगा।


