
उत्तर प्रदेश, बिहार समेत सात राज्यों में आज घना कोहरा छाने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, अगले तीन दिनों में पूरे देश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
इसके अलावा, 1 से 5 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।