
दैनिक किरनः दिल्ली-NCR में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21 नए केस मिले हैं। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा गाजियाबाद में कोरोना का 1 नया केस मिला है। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चेताया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें, तुरंत जांच कराएं।