
संवाददाता दैनिक किरनः लखनऊ हाईकोर्ट के दो वकीलों की तालाब में डुबने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तालाब में कार देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार को बाहर निकाला तो दोनों के शव अंदर थे। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। वकीलों की पहचान खरगापुर निवासी स्टैंडिंग काउंसिल कुलदीप अवस्थी (40) और विकास नगर निवासी शशांक सिंह (37) के रूप में हुई है।


