संवाददाता दैनिक किरनः पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से यूपी में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। पूरा प्रदेश में शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। यूपी में कोल्ड वेव से आम जनजीवन प्रभावित है। यहां पारा 3 डिग्री तक गिर गया है। आज प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने और घने कोहरे का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के आगामी 3 से 4 दिन ऐसा ही हाल रहने के आसार हैं।
